बिहार बंद की सफलता को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
बिहार बंद की सफलता को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
उदाकिशुनगंज.
एनडीए के निर्देश पर गुरुवार को बिहार बंद की घोषणा को लेकर बुधवार जदयू प्रखंड युवा अध्यक्ष अजय मंडल के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने की. बैठक में इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी माता को खुले मंच से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये गाली देने के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद की घोषणा को सफल बनाये जाने को लेकर किया गया. इसमें गुरुवार को उदाकिशुनगंज में बाजार बंद, चक्का जाम एवं पटेल चौक पर सभा का आयोजन कर इंडिया गठबंधन का विरोध किया जायेगा. बंद की सफलता को लेकर प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. मौके पर नगर अध्यक्ष हरिलाल मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बादल कुमार, एलजेपी प्रखंड अध्यक्ष प्रतीक राणा, हम प्रखंड अध्यक्ष तपेश्वर ऋषिदेव, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल, संजय मार्शल, संतोष मंडल, प्रमीला कुमारी, अजीत सिंह, सत्यनारायण पौददार, ब्रजेश मंडल, राजकुमार साह, देवनारायण राम, राजेंद्र साह, महेश्वरी मेहता, निलेश यादव, गौतम मेहता, अरविंद महतो, निलेश यादव,गिरीश मंडल, ज्योति मिश्रा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
