अव्यवस्थित वाहनों को हटाने का दिया निर्देश, नहीं हटाने पर होगी कार्रवाई

अव्यवस्थित वाहनों को हटाने का दिया निर्देश, नहीं हटाने पर होगी कार्रवाई

By Kumar Ashish | November 10, 2025 7:25 PM

मधेपुरा. शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को पुलिस ने हटाने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिना वजह सड़क पर वाहन खड़ा करने से जाम की स्थिति बन जाती है. इससे आमलोगों को परेशानी होती है. उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें. यातायात पुलिस ने कहा कि चेतावनी के बाद भी अगर सड़क पर अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़ा पाया गया, तो चालान काटा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है