अनशन के दूसरे दिन हिरासत में लिये गये अनशनकारी

अनशन के दूसरे दिन हिरासत में लिये गये अनशनकारी

By Kumar Ashish | May 24, 2025 7:40 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर सड़क किनारे बीसीए के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी समेत बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर शुक्रवार से जारी संयुक्त छात्र संगठन का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन दूसरे दिन यानि शनिवार को भी जारी रहा. अनशन के दौरान पुलिस ने अनशनकारी एनएसयूआइ के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार, युवा शक्ति नेता सौरव यादव व आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली को हिरासत में लिया, जबकि अनशन स्थल पर बैठे बांकी छात्रों को वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन बांकी छात्र अनशन स्थल पर जमे रहे. छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन अनशनकारियों के समर्थन में आक्रोशित एनएसयूआइ छात्र नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बीएनएमयू कुलपति का विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पुतला दहन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है