मारपीट व गोलीबारी को लेकर 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

मारपीट व गोलीबारी को लेकर 22 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

By Kumar Ashish | March 17, 2025 6:55 PM

आलमनगर. आलमनगर थाना क्षेत्र के बिसपट्टी पंचायत स्थित अकहा गांव में मारपीट व गोलीबारी को लेकर थाने में दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. आवेदन में 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि अकहा निवासी सूरज कुमार साह पिता बिजल साह के आवेदन पर 10 लोगों के खिलाफ मारपीट व गोलीबारी को लेकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. वही दूसरे पक्ष के अकहा निवासी सुदामा देवी पति धर्मेंद्र मंडल ने 12 लोगों के खिलाफ मारपीट व गोलीबारी को लेकर नामजद अभियुक्त बनाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने सूरज कुमार के आवेदन में नामजद अभियुक्त धरबिन्द मंडल, राजेश मंडल ,जितेंद्र मंडल व मिथुन मंडल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सुदामा देवी के आवेदन के नामजद अभियुक्त रंजीत साह व प्रिंस कुमार उर्फ सोहन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है