किसान अपनी भूमि पर कराएं तालाब का निर्माण, मिलेगा 90% अनुदान

किसान अपनी भूमि पर कराएं तालाब का निर्माण, मिलेगा 90% अनुदान

By GUNJAN THAKUR | December 17, 2025 9:55 PM

शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत के पैक्स गोदाम में बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. चौपाल का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमारी ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कृषि की सबसे सफल योजनाओं में से एक है. आज जिस तरह से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, उसको देखते हुए जनजीवन हरियाली कार्यक्रम काफी सटीक है. उन्होंने उपस्थित किसानों से कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम लोगों को चाहिये कि ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें. नदी-नाले जो आजकल पूरी तरह से भर गये हैं. हमें जल संचय के लिए पोखर तालाब एवं नदी-नाले की पुन: जीर्णोद्धार की आवश्यकता है. उन्होंने किसानों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधरोपण करें एवं इसकी सूचना प्रखंड कृषि कार्यालय को दें, ताकि उन्हें इस पर अनुदान दिया जा सके. कृषि समन्वयक प्रिंस पप्पू कुमार ने उपस्थित किसानों को बताया कि वे जल संचय के लिए अपने भूमि में तालाब का निर्माण करा सकते हैं. इस पर सरकार से 90 फीसदी अनुदान मिलेगा. किसान अपने खेतों में बागवानी का कार्य करें एवं सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान का लाभ उठाएं. उन्होंने किसानों को कई अन्य तरह के कृषि कार्यों के बारे में भी जानकारी दी. कृषि सलाहकार रामकुमार ने जनजीवन हरियाली के तहत कार्य करने की सलाह दी. मौके पर किसान सलाहकार रामकुमार, किसान उपेंद्र कुमार, राजेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, राम-लखन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है