सांसद के प्रयास से डीआरएम ने सड़क निर्माण की दी सहमति

सांसद के प्रयास से डीआरएम ने सड़क निर्माण की दी सहमति

By GUNJAN THAKUR | August 6, 2025 8:24 PM

मधेपुरा. सांसद दिनेश चंद्र यादव के प्रयास से सदर प्रखंड के मानिकपुर ग्राम पंचायत के वार्ड एक से मुरहो ढाला को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य आसान हुआ. डीआरएम समस्तीपुर ने अपनी सहमति दे दी है. बुधवार को सांसद ने जिला से उक्त सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए जेई व पीओ मनरेगा को मानिकपुर भेजने का निर्देश दिया. सड़क की मापी की गयी. मौके पर पूर्व मुखिया कामेश्वर यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रो विनायक कुमार यादव, पीओ मनरेगा शंभू भगत, समिति सदस्य दिनेश कुमार मंडल, जदयू के पंचायत अध्यक्ष वीरेश कुमार यादव, समाजसेवी गौतम कुमार आदि मौजूद थे. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि प्रो बिजेंद्र नारायण यादव ने इसके लिए सांसद दिनेश चंद्र यादव को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है