विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर राजनैतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक

विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर राजनैतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक

By Kumar Ashish | March 19, 2025 7:03 PM

मधेपुरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 व सतत् अद्यतीकरण के क्रम में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव के साथ बैठक की गयी, जिसमें निम्न जानकारी साझा की गयी. अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर दिनांक 07.01.2025 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. जिसमें महिला मतदाता की कुल संख्या 6,83,577, पुरुष मतदाता की संख्या- 7,34,083 व अन्य मतदाता- 42 कुल मतदाता की संख्या- 14,17,702 है. निर्वाचक सूची में कुल 5,031 नये मतदाता का नाम जोड़ा गया, जिसमें महिला मतदाता की कुल संख्या 2,725 व पुरुष मतदाता की कुल संख्या 2,306 है. कुल 1,480 मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपन किया गया. अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची में कुल मतदाता की संख्या 14,23,838 है. जिसमें महिला मतदाता की कुल संख्या 6,86,851, पुरुष मतदाता की संख्या 7,36,949 व अन्य मतदाता 38 है. अब 17 वर्ष के युवा मतदाता निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते है. अब एक वर्ष में निर्वाचक बनने हेतु चार अर्हता तिथियां निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है. जिसके तहत 01जनवरी, 01अप्रैल, 01जुलाई, 01 अक्तूबर तय की गयी है. कुल 135 दोहरी प्रविष्टि वाले, 893 मृत, 435 स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. छुटे हुए दोहरी प्रविष्टि वाले, मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता का नाम बीएलओ के माध्यम से भौतिक सत्यापन के उपरांत ही मतदाता सूची से प्रपत्र 7 भर कर जाना है तथा विलोपन की कार्रवाई नियमानुसार की जानी है. मधेपुरा जिला अंतर्गत कुल 8,818 मतदाता जो 90़ आयु वर्ग के है जिनका माह फरवरी 2024 में भौतिक सत्यापन कराया गया है. सभी मतदाता का डोर-टू-डोर सत्यापन कराया गया है. जिसमें 976 मतदाता के उम्र में संशोधन किया गया है तथा 297 मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है