मूंग, मरुआ, उरद, कौनी, सूर्यमुखी के बीज का किया वितरण

मूंग, मरुआ, उरद, कौनी, सूर्यमुखी के बीज का किया वितरण

By Kumar Ashish | March 17, 2025 6:41 PM

ग्वालपाड़ा . प्रखंड कार्यालय में किसानों के बीच गरमा वर्ष 2024-25 में बीज का वितरण किया जा रहा है. एटीएम विकाश कुमार, कृषि समन्वयक बबलू कुमार ने कहा कि किसानों को 80 प्रतिशत की छूट पर बीज मुहैया कराया जा रहा है. बीज वितरण में कार्यरत किसान सलाहकार नरेश राम, रणजीत कुमार, संतोष कुमार, चंद्रकिशोर दास आदि ने बताया कि बीज का वितरण पहले आओ पहले पाओ के तर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निगम के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को बीज दिए जाने का प्रावधान है. किसानों को सूर्यमुखी, उड़द, मूंग, तिल आदि की खेती करने के लिए प्रेरित किए जाने के उद्देश्य से बीज वितरण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है