संतमत सत्संग के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

संतमत सत्संग के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

By Kumar Ashish | November 12, 2025 6:36 PM

उदाकिशुनगंज. प्रखंड स्तरीय संतमत सत्संग के 24वां वार्षिक अधिवेशन के अंतिम दिन बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भागलपुर के कुप्पाघाट से पधारे स्वामी रविंद्र बाबा व पीरपैंती से पधारे स्वामी भगतानंद बाबा के भजन व प्रवचन को श्रवण करने वाले महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. स्वामी रविंद्र बाबा ने कहा कि सत्संग में संतों के मुख से निकली वाणी अमृत समान होता है, जो संतों की वाणी पर अमल कर ले उसका जीवन धन्य हो जाता है. मनुष्य को अपने अंदर की कुरीतियों को भगाकर खान-पान पर संयम रखनी चाहिए. ताकि उनके अंदर के विकार का नाश हो सके. इसीलिए लोगों को अच्छी सोच के साथ अपनी भावना जागृत करनी चाहिए. वहीं पीरपैंती से पधारे स्वामी भगतानंद बाबा ने कहा कि संतों की वाणी श्रवण करने से ही मानव के पापों का नाश हो पाता है. सत्संग वह शक्ति है जो बुराईयों को दूर भगाकर सत संगति की मार्ग को प्रशस्त करती है. सत्संग में पधारे दर्जनों क्षेत्रीय संत कैलाश बाबा, अनिलानंद बाबा, अशोकानंद बाबा ने भी अपने भजन व प्रवचन के माध्यम से लोगों को संतों के बताये मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित किया. मौके पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष गयालाल महतो, संजय महतो, शिवानंद महतो, नाथो कुमार, ओमप्रकाश महतो, सर्वेश कुमार, चंदन कुमार, घनश्याम कुमार यादव, निर्धन ठाकुर, रामसेवक महतो, राजेन्द्र यादव, रघुनाथ महतो, धनेश्वर महतो, विजेंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है