मंदिर का पट खुलते ही लगी श्रद्धालुओं की भीड़, जयघोष से माहौल हुआ भक्तिमय

मंदिर का पट खुलते ही लगी श्रद्धालुओं की भीड़, जयघोष से माहौल हुआ भक्तिमय-

By GUNJAN THAKUR | September 29, 2025 10:15 PM

नयानगर. उदाकिशुनगंज क्षेत्र प्रखंड अंतर्गत मां भगवती नयानगर मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

शारदीय नवरात्र के विशेष अवसर पर अयोध्या से पधारी संगीतमय कथा वाचिका साध्वी राधिका किशोरी व अन्य कलाकारों द्वारा भक्ति रस की गंगा प्रवाहित कर रही है. राधिका किशोरी ने अपने वाणी से श्रद्धालुओं को राम कथा का गुणगान सुना कर मंत्रमुग्ध कर दिया.

मौके पर दुर्गा धार्मिक न्यास कमेटी नयानगर के सचिव राणा रणबहादुर सिंह, उप सचिव डॉ प्रमोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, उप कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, विद्याकर सिंह, चंदर पासवान, दिनेश कुमार सिंह, गोपाल कुमार, चंदू सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है