सीओ से समन्वय कर डंपिंग यार्ड के लिए भूमि चिन्हित करें कार्यपालक पदाधिकारी- डीएम

सीओ से समन्वय कर डंपिंग यार्ड के लिए भूमि चिन्हित करें कार्यपालक पदाधिकारी- डीएम

By Kumar Ashish | March 17, 2025 6:12 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने सोमवार को शहरी विकास, बूडको, नगर परिषद, नगर पंचायत, नगर विकास, शहरी योजना की समीक्षा बैठक की, जिसमें डीएम ने नगर निकायों में कचरों के निस्तारण के लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारी को डम्पिंग यार्ड निर्माण कराने के संबंध में जिला के संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से नगर निकाय में महत्वपूर्ण स्थानों पर नियमानुसार लाइट का अधिष्ठापन कराने के लिए डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया है. विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूर्व से नगर निकायों में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा के नियमानुसार मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया. जल-जीवन हरियाली अभियान योजना के लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए भी निर्देश दिया. जिला के नगर निकायों में पार्क निर्माण के संबंध में संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्थल चयनित करने के लिए भी डीएम ने निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है