मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह का हुआ आयोजन
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह का हुआ आयोजन
मधेपुरा. मुहर्रम को लेकर जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताजिया निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. वहीं क्षेत्र में अमन चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद हैं.शनिवार को बेलो पुलिस कैंप प्रभारी बालेंद्र पासवान ने पुलिस टीम के साथ ताजिया जुलूस मार्ग व मेला क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी. इधर, चौकी मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. समारोह के दौरान मौजूद आलम ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत किसी मजहब की नहीं बल्कि इंसानियत सच्चाई और न्याय की रक्षा का प्रतीक है. यह बलिदान हमें चरित्र संयम और साहस की प्रेरणा देता है. वहीं मो निजाम ने कहा कि इमाम हुसैन ने इस्लाम में फैल रही बुराइयों को समाप्त करने और अपने नाना पैगंबर मो साहब के बताये रास्ते की रक्षा के लिए कर्बला में शहादत दी. यह शहादत इस्लाम को बचाने की एक ऐतिहासिक मिसाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
