ट्रैक्टर के धक्के से बालक की हुई मौत
ट्रैक्टर के धक्के से बालक की हुई मौत
कुमारखंड. श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी पंचायत में सोमवार को ट्रैक्टर के धक्के से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पंचायत के सदर पुरैनी वार्ड संख्या 12 निवासी मो फिरोज का आठ वर्षीय पुत्र मो अरमान सोमवार को घर के सामने सड़क किनारे खेल रहा था. इसी दौरान वार्ड संख्या 11 निवासी मो शिवली का ट्रैक्टर से स्थानीय मो मुर्तुजा का पुत्र मो तनवीर लेकर आ रहा था. इसी दौरान पुल के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिससे बालक चपेट में आ गया. बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. आवेदन प्राप्त होने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
