बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में मुकदमा दर्ज
बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में मुकदमा दर्ज
आलमनगर.थाना क्षेत्र गौंछीडीह गांव में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में बच्ची की मां ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात पर दुष्कर्म व हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है.थाना में दिये आवेदन में बताया कि मैं करीब तीन महीना पूर्व मायके गयी थी. मेरा पति करीब तीन महीना पूर्व कमाने बाहर पंजाब गये है. मेरे मायके के बगल में गांव में रामधुनी हो रहा था. चार जुलाई को रात्रि में रामधुनी देखकर आठ वर्षीय बेटी के साथ घर आ गयी. करीब 10:00 रात्रि में मैं अपनी बेटी के साथ चौकी पर सो गयी. चौकी के नीचे बगल में मेरी मां जमीन पर सो गयी. सुबह उठे तो मेरी बेटी चौकी पर नहीं थी. तब हमको लगा कि गांव में खेलने चले गयी है. कुछ देर तक नहीं आयी तो हम पता करने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि आपकी बेटी खेत में लेटी हुई है. तब हम खेत में जाकर देखे तो मेरी बेटी खेत में पड़ी हुई थी. तब बेटी के पास जाकर देखे तो मेरी बेटी मरी हुई थी. उसके बाद अपनी बेटी को खेत से उठाकर घर पर ले आये. उसके बाद आलमनगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बेटी के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि दुष्कर्म कर हत्या के मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एफएसएल के टीम के द्वारा भी जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही घटना का उद्वेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
