भाई-बहनों का लोकपर्व करमा-धर्मा संपन्न
भाई-बहनों का लोकपर्व करमा-धर्मा संपन्न
चौसा. प्रखंड क्षेत्र में लोकपर्व करमा-धर्मा बुधवार को संपन्न हो गया. विशेषरूप से बहने भाईयों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है और करम डाली की पूजा करती है. लोग प्रकृति को ही अपना देवता मानते हैं. इसलिए करमा पूजा पर करम डाली को ईश्वर यानी प्रकृति का प्रतीक मानकर पूजा की जाती है. समाज के लोग बड़े ही उत्साह के साथ पर्व को मनाते हैं. इस दिन करमा-धर्मा कथा का भी विशेष महत्व होता है. लोग करम पेड़ के डाल की पूजा करते हैं. रात के समय गीत गाकर नृत्य की जाती है. विभिन्न तरह के पकवान बनाये जाते हैं और परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. लोग अपने घर- आंगन की साफ- सफाई कर सजाते हैं. आदिवासियों के धार्मिक स्थल अखरा में करम डाली को पूरे विधि- विधान के साथ लगाया जाता है. पूजा से पहले लोग करम डाली का आह्वान भी करते हैं. इस दिन करम वृक्ष का पूजा कर बहनें कामना करती हैं कि उनके भाई की आयु भी करम वृक्ष की तरह ही अधिक हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
