आवास योजना में बड़ा घोटाला, गंगापुर में लाभुकों से वसूला कमीशन, बिना निर्माण मिला दो किश्त की राशि

पंचायत प्रतिनिधियों एवं आवास सहायक की मिलीभगत से उनसे जबरन कमीशन की मांग की गयी.

By Kumar Ashish | July 2, 2025 6:47 PM

योजनाओं की नींव में भ्रष्टाचार, गंगापुर के वार्ड 14 से उठा पर्दा –

मुरलीगंज

प्रधानमंत्री आवास योजना की साख पर गंगापुर पंचायत में सवाल खड़े हो गए हैं. वार्ड संख्या 14 के कई लाभुकों ने आरोप लगाया है कि पंचायत प्रतिनिधियों एवं आवास सहायक की मिलीभगत से उनसे जबरन कमीशन की मांग की गयी. आरोप यह भी है कि निर्माण कार्य शुरू किये बिना ही योजना की दूसरी किश्त उनके खाते में भेज दी गयी, जो अपने आप में बड़ी अनियमितता को दर्शाता है.

– किश्त के बदले मांगा गया 10-10 हजार का ‘कट’-

लाभुक सुरेंद्र मंडल, सचिंद्र यादव की पत्नी ललिता देवी, मणिशंत कुमार, धर्मपाल कुमार, जयकुमार यादव, महानंद मंडल, सनोज मंडल, विवेक मंडल, मुकेश मंडल सहित अन्य लोगों ने बताया कि आवास योजना की पहली किस्त खाते में आते ही पंचायत के मुखिया पति राजेश रोशन पंडित उर्फ सिंटू पंडित एवं आवास सहायक द्वारा उनसे 10,000 मांगे गये. कहा गया कि “बिना ये राशि दिये दूसरी किश्त नहीं मिलेगी. ” अधिकतर लाभुकों को यह राशि मजबूरी में देनी पड़ी.

– दूसरा भुगतान भी हो गया, लेकिन नींव तक नहीं डली –

पीएम आवास योजना की पहली किश्त 40,000 एवं दूसरी किश्त 40,000 कुल मिलाकर 80,000 की राशि अधिकतर लाभुकों को मिल चुकी है, लेकिन न तो कहीं ईंट-सीमेंट आया, न ही किसी निर्माण कार्य की शुरुआत हुई. यह सवाल उठाता है कि जब लाभुकों ने कोई निर्माण शुरू ही नहीं किया, तो दूसरी किश्त किस आधार पर दी गई.

– भ्रष्टाचार का शिकार बन रहे गरीब व अनपढ़ लाभुक –

सरकार की यह बहुप्रचारित योजना उन लोगों तक पहुंच ही नहीं पा रही है, जिनके लिए यह बनी है. अशिक्षित और गरीब लाभुकों को झांसे में लेकर बिचौलिए उनके खाते से मोटी रकम निकलवा लेते हैं। योजना की राशि लाभुकों के बैंक खातों में सीधे भेजी जाती है, लेकिन पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि बिना कमीशन दिए कोई काम नहीं हो पाता।

– वर्जन –

यह अत्यंत गंभीर मामला है. जल्द ही जांच टीम गठित कर गहन पड़ताल की जायेगी. दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी, चाहे वे किसी भी पद पर हों. बीडीओ ने आम जनता से भी अपील की कि वे बिना भय के ऐसे मामलों की जानकारी प्रशासन को दें.

आशा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है