बीडीओ ने मृतक के परिजनों को दिया 20-20 हजार रुपये का चेक

बीडीओ ने मृतक के परिजनों को दिया 20-20 हजार रुपये का चेक

By Kumar Ashish | March 12, 2025 6:50 PM

उदाकिशुनगंज . उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 तेलडीहा गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार का चेक दिया गया. बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने मृतका माला देवी, विशाल महतो एवं आरती देवी के परिजनों को चेक देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि मंगलवार को बैजनाथ महतो की पत्नी माला देवी, पुत्र विशाल महतो और बहू आरती देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. बीडीओ ने कहा कि जल्द ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रीतम कुमार आनंद, राजेंद्र महतो, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है