profilePicture

बीडीओ ने 40 बीएलओ से पूछा स्पष्टीकरण

बीडीओ ने 40 बीएलओ से पूछा स्पष्टीकरण

By Kumar Ashish | July 8, 2025 7:09 PM
बीडीओ ने 40 बीएलओ से पूछा स्पष्टीकरण

उदाकिशुनगंज. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में रुचि नहीं लेने वाले 40 बीएलओ से बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने लापरवाह बीएलओ से जबाब तलब किया गया है. संतोषप्रद जबाब नहीं मिलने की स्थिति में लापरवाह बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिखा जाएगा. उन्होंने चुनाव आयोग का निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश प्राप्त हैं. लेकिन कुछ बीएलओ का कार्य में लापरवाही बरत रहे थे. इस कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है. नये निर्देश के मुताबिक मतदाताओं का नये सिरे से भौतिक सत्यापन कार्य होना है. इसके लिए मतदाता स्तर के पदाधिकारी (बीएलओ) प्रत्येक घर जाकर पहले से भरे हुए एन्यूमरेशन फॉर्म (दो प्रतियों में) वितरित करेंगे और उन्हें भरने में मतदाताओं का मार्गदर्शन करेंगे. बीएलओ कम से कम तीन बार दोबारा जाकर फॉर्म संग्रह करने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है