विकसित भारत”” के विभिन्न कार्यों से जोड़ने का प्रयास
कुलपति के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने सभी संबंधितों को पत्र-प्रेषित किया है.

मधेपुरा.
बीएनएमयू के सभी स्नातकोत्तर विभागों तथा सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को ””विकसित भारत”” के विभिन्न कार्यों से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. इस संबंध में राज्यपाल आरिफ मो खान के निदेशानुसार प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चौंग्थु ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेजा है. इस पत्र के आलोक में कुलपति प्रो बीएस झा ने सभी स्नातकोत्तर विभागों तथा सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में ””विकसित भारत”” के विभिन्न कार्यों से जोड़ने का निर्देश दिया है. कुलपति के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने सभी संबंधितों को पत्र-प्रेषित किया है. पत्र में अनुरोध किया है कि छात्रों को ””माई यंग इंडिया”” अभियान से जोड़ा जाये. इस अभियान को मजबूत कर इसके माध्यम से छात्रों को ””विकसित भारत”” के विभिन्न कार्यों से जोड़ने का प्रयास किया जाये. ””मेरा भारत”” पोर्टल से छात्रों को जोड़कर युवाओं को समाज सेवा का अवसर प्रदान कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाकर सामाजिक विकास सुनिश्चित किया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है