अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में आलेख भेजने की तिथि बढ़ी
अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में आलेख भेजने की तिथि बढ़ी
मधेपुरा. बीएन मंडल विश्वविद्यालय के अधीन भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय मधेपुरा में 28 व 29 नवंबर को आयोजित होने वाले इंटरनेशनल सेमिनार में आलेख भेजने की तिथि बढ़ा दी गयी है. सेमिनार आयोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रधानाचार्य प्रो संजीव कुमार, आयोजन सचिव डॉ सत्येंद्र कुमार के हवाले से मीडिया इंचार्ज डॉ संजय कुमार परमार ने बताया कि अब शोध आलेख जमा करने की तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है. पहले यह तिथि 10 नवंबर तक निर्धारित था. उन्होंने बताया कि शोध आलेख और फूल लेंथ पेपर 15 नवंबर तक जमा भेजा जा सकता है. डॉ परमार ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर आदिवासी गौरव वर्ष मनाया जा रहा है. मौके पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम, जैव विविधता संरक्षण व स्वदेशी पारंपरिक ज्ञान में आदिवासी का योगदान विषय पर इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन 28 व 29 नवंबर को आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
