287 सिपाही को दिया गया नियुक्ति पत्र
287 सिपाही को दिया गया नियुक्ति पत्र
मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में मंगलवार को एसपी डॉ संदीप सिंह ने प्रशिक्षण के बाद 287 सिपाही को नियुक्ति पत्र दिया. एसपी ने सिपाही से कहा का कार्य अपराध नियंत्रण के साथ-साथ जनता से जुड़कर सामाजिक बुराई पर भी चोट करना है. पूरी ईमानदारी के साथ सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभायें. उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक के द्वारा जिले में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों का नियुक्ति पत्र वितरण तथा शपथ ग्रहण आयोजित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था. प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलान्तर्गत नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को समारोह पूर्वक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती, उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार, डीएसपी मुख्यालय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
