कार्यकताओं ने नेता प्रतिपक्ष का किया स्वागत

कार्यकताओं ने नेता प्रतिपक्ष का किया स्वागत

By GUNJAN THAKUR | June 7, 2025 7:58 PM

उदाकिशुनगंज . बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार की देर संध्या उदाकिशुनगंज पहुंचे, जहां राजद प्रदेश सचिव सह पूर्व मुखिया मनोज व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की हवा चल चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता विपक्षी को मुंहतोड़ जवाब देगी. जनता का उमंग और उत्साह साफ जाहिर कर रही कि जनता परिवर्तन का मूड बना रही है. लोग बेरोजगारी से त्रस्त हो चुके हैं. राजद आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ में मैदान उतरेगी और बहुमत के साथ सत्ता में सरकार बनायेगी. मौके पर राजद नेता मनोज यादव, ई प्रभाष यादव, कंतलाल शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र राम, बिजेंद्र आजाद,विवेक यादव, मुकेश यादव,विवेक जयसवाल, अशोक राय,प्रदीप यादव, जयकांत यादव, ऐहसान आलम, मनोज यादव,संजूर आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है