फूल तोड़ने के विवाद में बच्ची की पिटाई, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

फूल तोड़ने के विवाद में बच्ची की पिटाई, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

By Kumar Ashish | March 18, 2025 7:00 PM

मुरलीगंज. मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल गांव में मंगलवार को फूल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में छह वर्षीय बच्ची की पिटाई कर दी. गंभीर हालत में घायल बच्ची को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया और आरोपियों के घर को घेर लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझाया गया और आरोपियों को पूरे परिवार के साथ हिरासत में लिया गया. घटना को लेकर बताया कि स्थानीय विलास मंडल की छह वर्षीय पुत्री ने पंकज झा के दरवाजे पर लगे फूल को तोड़ ली. इससे नाराज पंकज ने बच्ची की पिटाई कर दी, जिससे बच्ची जख्मी हो गयी. मौके पर पहुंचे एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि फूल तोड़ने के विवाद में बच्ची के साथ मारपीट की गयी है. इसी को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. विधि व्यवस्था संधारण के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी. आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है