रोड जाम कर किया प्रदर्शन

विरोध . बिजली की समस्या से लोगों का गुस्सा फूटा बिजली की समस्या से परेशान सैकड़ों लोगों ने एचएच-106 को जाम कर प्रदर्शन किया. उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय उदाकिशुनगंज स्थित हरैली पावरग्रिड के सामने एनएच 106 पर आलमनगर प्रखंड अंतर्गत कुंजौरि पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर बिजली विभाग के विरुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

विरोध . बिजली की समस्या से लोगों का गुस्सा फूटा

बिजली की समस्या से परेशान सैकड़ों लोगों ने एचएच-106 को जाम कर प्रदर्शन किया.
उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय उदाकिशुनगंज स्थित हरैली पावरग्रिड के सामने एनएच 106 पर आलमनगर प्रखंड अंतर्गत कुंजौरि पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की. सड़क जाम में शामिल रमेश कुमार, ललित शर्मा, पूरण राम, टेबल किशोर साह, बालकिशोर शर्मा, दीपनारायण ठाकुर आदि लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की मनमानी के कारण हम बीपीएल धारी को एक हजार से लेकर चार हजार तक का बिल भेजा जा रहा है. हमलोग एक तो बाढ़ की मार से तंग है. उपर से बिजली की मार पर रही है.
आक्रोशित लोगों का यह भी कहना था कि पूर्व में जब हमलोगों को फुलौत फ्रेंचाइजी से बिजली की आपूर्ति होती थी. उस समय बिल में कोई गरबारी की शिकायत नहीं आ रही थी. जब से फ्रेंचयजी को बदलकर बजराहा कर दिया गया है. उस समय से हमलोगों को अनाब – सनाब बिल भेजा जा रहा है. कई बार जेई को शिकायत किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकाला जा रहा है. इधर जाम की सूचना पर बीडीओ उदाकिशुनगंज शशिभूषण कुमार, उदाकिशुनगंज पुलिस रविंद्र नारायण जाम स्थल पर पहुंचकर बिल में सुधार करने की बात कह आक्रोशित लोगों को शांत किया. जिससे आवागम बहाल हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >