गुलतारा से 40 लीटर देसी शराब व 25 पीस अवैध सिरप बरामद

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुलतारा से 40 लीटर व 25 पीस अवैध सिरप बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 7:24 PM

सिंहेश्वर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुलतारा से 40 लीटर व 25 पीस अवैध सिरप बरामद किया गया. बताया गया कि एक्साइज कंट्रोल पटना द्वारा सूचना मिली कि लालपुर गुलतारा वार्ड एक निवासी दिनेश सरदार उर्फ मुन्ना सरदार व प्रकाश सरदार के द्वारा देसी चुलाई शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के बाद दिनेश सरदार उर्फ मुन्ना सरदार व प्रकाश सरदार के घर की घेराबंदी की गयी. इस क्रम में पुलिस बल को देखते ही दो व्यक्ति तेजी से घर से निकलकर भागने में सफल रहा. तलाशी के क्रम में घर के पीछे नदी में बांस व झाड़ी में प्लास्टिक के गैलन से करीब 40 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ व काफी मात्रा में जावा महुआ व करीब तीन हजार लीटर व छह भट्टी मिला. जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया व बांस बाड़ी से सटे गेहूं खेत में ही एक प्लास्टिक के झोला से 25 पीस कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है