उन्नति के 20 साल युवा संवाद कार्यक्रम का जदयू ने किया आयोजन
आप युवा साथी हमारे भाई हैं.आप भाग्य विधाता हैं.
– जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो समशाद की निगरानी में हुई कार्यक्रम आयोजित –
पुरैनी
उन्नति के बीस साल युवा संवाद कार्यक्रम युवा जदयू मधेपुरा के तत्वाधान के बैनर तले श्री बासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया टोला के परिसर में आयोजित किया. मधेपुरा जिला युवा जदयू अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार मेहता की अध्यक्षता और श्रम तकनीकी जिलाध्यक्ष मनोज कुशवाहा के सफल संचालन और पुरैनी प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष मो समसाद के निगरानी में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी नीतीश पटेल युवा प्रदेश जदयू अध्यक्ष थे.उन्हें युवा साथियों से अपील किया फिर से नीतिश कुमार की सरकार आप युवा बनाने के लिए तैयार रहिये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार में विकास की गाथा 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. यह उन्नति की 20 साल की उपलब्धि है. आप तमाम साथी इनकी उपलब्धि की चर्चा पंचायत, गांव की बैठक में करें. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद स्थानीय जदयू विधायक सह बिहार विधान सभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने युवा संवाद को संबोधित करते हुये कहा कि नीतीश कुमार के किये हुये विकाश कार्य को आम आवाम तक पहुंचाना आप युवा का दायित्व है. युवा हमारे ह्रदय का टुकड़ा हैं. हम ने किसी के साथ भेद भाव नहीं किये. सच्चे मन से आलमनगर जनता मालिक का सेवा आदर के साथ करते हैं. आप युवा साथी हमारे भाई हैं.आप भाग्य विधाता हैं.
वही कार्यक्रम के पूर्व होने श्री बासुदेव बाबू के आदमकद प्रतिमा पर नरेंद्र नारायण यादव एवं नीतीश पटेल ने पुष्पांजलि अर्पित किया. जबकि नीतीश पटेल के अगुवाई करने सैकडौं संख्या में मोटर साईकिल से युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जगह-जगह तौरण द्वारा बनाया गया. इस दौर सभा को जिला परिषद सदस्य युवा जदयू नेता अनिकेत मेहता, पुरैनी प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, चौसा अध्यक्ष मनोज प्रसाद, आलमनगर जदयू अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, उदाकिशुनगंज अध्यक्ष प्रदीप मंडल, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर, चौसा सांसद प्रतिनिधी कुंदन कुमार बंटी, विधायक प्रतिनिधि अबु सालेह सिद्दकी, जदयू नेता शिवेश राय, पूर्व मुखिया रजनीश कुमार बबलू, गणेशपुर पंचायत मुखिया मो वाजिद, राजू कुमार मंडल, अभिषेक सिंह, कोशी प्रमंडल युवा जदयू प्रभारी गणेश कुमार, गौरव पान, जिला युवा जदयू प्रभारी अरबाज रजा आदि ने संबोधित किया.मौके पर मो शाकीर, आनंदी मेहता, प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष महादलित जदयू प्रकोष्ठ अध्यक्ष मानेश्वर मेहतर, चंदन दास, बिनोद मेहता, गीता मंडल, पप्पू मंडल, ठाकुर सिंह, बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष के पुत्र आदित्य नारायण यादव, पूर्व समिति सदस्य सुबोध सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
