नगर पंचायत क्षेत्र में 116 लाभुकों को मिला पीएम आवास का तोहफा

नगर पंचायत क्षेत्र में 116 लाभुकों को मिला पीएम आवास का तोहफा

By Kumar Ashish | September 15, 2025 7:25 PM

मुरलीगंज. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (पीएमएवाइ) के तहत मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में घर निर्माण कार्य पूरा करने वाले 116 लाभुकों को सोमवार को गृह प्रवेश कराया गया. नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में नवनिर्मित घरों की चाबियां लाभुकों को सौंपी गयी. कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि योजना अंतर्गत प्रत्येक लाभुकों को तीन किस्तों में दो लाख रुपये की राशि प्रदान की गयी थी. तय समय सीमा के भीतर लाभुकों ने घर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया. अब तक नगर पंचायत क्षेत्र में 660 परिवार इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना बेघर परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन का अवसर प्रदान कर रही है. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष नपं उपाध्यक्ष उदय चौधरी, सुजीत कुमार शास्त्री, गजेंद्र पासवान, पवन यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है