आशुतोष का शव बरामद

राघोपुर : काफी मशक्कत के बाद सोमवार से लापता इंजीनियरिंग के छात्र आशुतोष के शव को एनडीआरएफ की टीम ने खोज लिया है. मालूम हो कि सोमवार को सेल्फी लेने के दौरान रतनपुर थाना क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के 17 किलोमीटर के समीप कोसी नदी में छात्र आशुतोष कुमार डूब गया था. करजाइन थानाक्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 5:27 AM

राघोपुर : काफी मशक्कत के बाद सोमवार से लापता इंजीनियरिंग के छात्र आशुतोष के शव को एनडीआरएफ की टीम ने खोज लिया है. मालूम हो कि सोमवार को सेल्फी लेने के दौरान रतनपुर थाना क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के 17 किलोमीटर के समीप कोसी नदी में छात्र आशुतोष कुमार डूब गया था. करजाइन थानाक्षेत्र के स्व अशोक सिंह का 22 वर्षीय पुत्र बुधवार की दोपहर बाद शव बरामद किया गया. लगातार तीन दिनों से एनडीआरएफ की टीम, एसएसबी के गोताखोर व स्थानीय गोताखोर युवक की खोजबीन में जुटे रहे.

जानकारी मिली है कि आशुतोष का शव भपटियाही थानाक्षेत्र के दिघिया के पास एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है. मालूम हो कि कि कंप्यूटर हार्डवेयर का डिप्लोमा कोर्स कर के पटना में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रहा करजाईन थाना क्षेत्र के स्व अशोक सिंह का पुत्र आशुतोष राज कुछ दिन पूर्व ही रिश्ते में दादी के श्राद्धकर्म में भाग लेने के लिए अपने पैतृक गांव करजाइन आया था, सोमवार के दोपहर में वह अपने कुछ दोस्तों के साथ कोशी बांध के 17 किलोमीटर के समीप कोसी नदी में नहाने गया था. जहां सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कोसी की तेज धारा में डूब गया.
इसके बाद एनडीआरएफ की टीम, एसएसबी के गोताखोर व स्थानीय गोताखोर उसकी तलाश में जुटे रहे. एनडीआरएफ के कमांडेंट रतन सिंह छेदी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार से ही एनडीआरएफ की पूरी टीम खोजबीन में जुटी थी. लेकिन बुधवार की दोपहर बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया. एनडीआरएफ की टीम में प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, रजनीश कुमार, श्रीकांत कुमार, राजीव कुमार आदि के कर्मी शामिल थे. इस बाबत रतनपुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहीं से बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है.
बीते तीन दिनों से शव की तलाश में जुटी थी एनडीआरएफ व एसएसबी की टीम