मधेपुरा : पैसा वसूलने आये लोगों को चोटीकटवा बता की मारपीट

आलमनगर (मधेपुरा) : चोटीकटवा गिरोह पकड़ने का अफवाह लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. ऐसी ही अफवाह पर आलमनगर बाजार में हजारों की भीड़ एक स्काॅर्पियो पर ऐसी उमड़ी की एक दिव्यांग व्यक्ति को भीड़ ने मार-पीट कर अधमरा कर दिया. किसी तरह पुलिस पदाधिकारी व अन्य लोगों के सहयोग से उसे उत्तेजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 4:40 AM

आलमनगर (मधेपुरा) : चोटीकटवा गिरोह पकड़ने का अफवाह लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. ऐसी ही अफवाह पर आलमनगर बाजार में हजारों की भीड़ एक स्काॅर्पियो पर ऐसी उमड़ी की एक दिव्यांग व्यक्ति को भीड़ ने मार-पीट कर अधमरा कर दिया. किसी तरह पुलिस पदाधिकारी व अन्य लोगों के सहयोग से उसे उत्तेजित भीड़ से बचा कर थाना लाया.

मधेपुरा : पैसा वसूलने…
चोटीकटवा गिरोह के पकड़ने की अफवाह ऐसी फैली कि हजारों की संख्या में महिलाएं सहित अन्य लोग थाना पहुंच गये. बड़ी मशक्कत से भीड़ को समझा-बुझाकर थाना परिसर से निकाला गया. चोटीकटवा गिरोह का सदस्य समझे जानेवाले एक को जब भीड़ से छुड़ा कर थाना लाया तो मामला कुछ और ही निकला. उत्तेजित भीड़ का शिकार हुए पटना जिला के मनेर निवासी सोनू कुमार पिता विनीत कुमार ने बताया कि वे आलमनगर के खुरहान गांव रुपये वसूलने के लिए चार आदमी के साथ आये थे.
खुरहान गांव के संजय सिंह का पुत्र विक्रम सिंह हमलोगों के साथ पटना में पढ़ता था. विक्रम सिंह ने लगभग दस माह पूर्व सिविल कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 आदमी से 20 लाख रुपये लिया था. नौकरी अभी तक नहीं मिलने पर जब रुपये की मांग की तो आनाकानी कर गायब हो गया. इसी सिलसिले में खुरहान आये थे. जहां पैसा मांगने खुरहान गया था. जहां पर लोहे के राॅड से मारपीट करने लगा. किसी तरह हमलोग वहां से भागे आलमनगर पोस्ट ऑफिस चौक के पास आते-आते दस मोटरसाइकिल सवार ने पुन: स्काॅर्पियो को घेर लिया और मारपीट करते हुए खुरहान ले जाने लगा बाजार पहुंचते ही गाड़ी जाम में फस गया.
लोगों की भीड़ को देखने के बाद हमलोग जान बचाने की गुहार लगाते हुए हल्ला करने लगे तो वे लोग चोटीकटवा गिरोह बता कर हमला करना शुरू कर दिया. इससे भारी भीड़ ने गुमराह होकर हमलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें मेरे साथ आनंदपुर मनेर पटना निवासी सुधीर कुमार, बिहटा पटना निवासी राकुमार व गाड़ी का ड्राइवर मनेर पटना निवासी अरविंद कुमार उत्तेजित लोगों को देखते हुए भाग गया. दिव्यांग होने की वजह से मैं गाड़ी में ही बैठा रहा.
लोग चोटीकटवा कह कर मारपीट करने लगे. पुलिस हमे थाना लेकर आयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की खुरहान निवासी विक्रम सिंह व अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
सिविल कोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लोगों से लिये थे 20 लाख रुपये
पैसे मांगने पटना से आये चार लोगों को चाटीकटवा बता भीड़ से करवायी पिटाई
दिव्यांग व्यक्ति को पुलिस ने भीड़ से छुड़वाकर लाया थाना, खुलासा