आपके घर में भी दिख सकती है एक करोड़ की छिपकली, वीडियो में देखें कैसे करें पहचान

पूर्णिया पुलिस ने जिस छिपकली को बरामद किया है, उसकी कीमत एक करोड़ रुपये है. पूर्णिया पुलिस ने छापेमारी कर 'टोकाय गेयको' नस्ल की काली छिपकली बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2022 9:00 PM

बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्णिया में एक ऐसी छिपकली (chipkali) मिली है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस छिपकली (chipkali) की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. इस छिपकली को टोकाय गेयको के नाम से जाना जाता है. आइये इस जानते हैं इस छिपकली के बारे में..