महिला संवाद जागरूकता रथ को किया रवाना

महिला संवाद जागरूकता रथ को किया रवाना

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 18, 2025 6:05 PM

लखीसराय. बिहार सरकार का महिला संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल से पूरे राज्य में आयोजित है. लखीसराय जिले में पांच महिला संवाद जागरूकता वाहन जीविका को उपलब्ध कराया गया है. जिसे सामाहरणालय परिसर से डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार,डीडीसी सुमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महिला सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं उससे लाभान्वित हुईं महिलाओं पर आधारित महिला संवाद कार्यक्रम जिला के सभी 548 ग्राम संगठन के माध्यम से आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम के लिए पांच मोबाइल वाहन लखीसराय जिला को उपलब्ध कराया गया है. डीएम मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि लखीसराय जिला में महिला संवाद कार्यक्रम प्रथम चरण में हलसी, सूर्यगढ़ा, चानन, लखीसराय सदर और रामगढ़ चौक प्रखंड में 18 अप्रैल से प्रारंभ कर दिया गया है. जबकि बड़हिया प्रखंड क्षेत्र में 15 मई से और पिपरिया में 24 मई से यह कार्यक्रम संचालित किया जायेगा. प्रत्येक पंचायत में एक जागरूकता रथ के माध्यम से दो कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान राज्य में पिछले 20 साल में किये गये विकासात्मक कार्य पर आधारित लघु फिल्म दिखायी जायेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुई महिलाएं भी अपना अनुभव साझा करेंगी. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाएं गांव समाज के विकास के लिए अपनी इच्छाएं एवं आकांक्षाएं भी बतायेगी. प्रतिदिन लगभग एक हजार महिलाओं से संवाद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इनसे मिली समस्याओं को जिला एवं राज्य स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है