जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप: बड़हिया के ऋषभ ने जीता कांस्य पदक

नेशनल जूडो चैंपियनशिप में बड़हिया के ऋषभ ने जीता कांस्य पदक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 13, 2026 6:58 PM

बड़हिया. राजधानी पटना के राजेंद्र नगर स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य समापन मंगलवार को हुआ. आठ से 13 जनवरी तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से आये लगभग आठ सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में लखीसराय जिले के बड़हिया नगर के खिलाड़ी ऋषभ सवर्ण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया. जूडो की 90 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में ऋषभ ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. बड़हिया नगर के वार्ड संख्या-तीन निवासी मुकेश कुमार के पुत्र ऋषभ सवर्ण ने अपनी तकनीकी कौशल, आत्मविश्वास और जुझारूपन से कई मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को मात दी. उनकी इस उपलब्धि से बड़हिया सहित पूरे लखीसराय जिले में खुशी की लहर है. खेल प्रेमियों, शुभचिंतकों और स्थानीय लोगों ने ऋषभ को बधाइयों से नवाजा. प्रतियोगिता में हरियाणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा. विभिन्न भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन के आधार पर बिहार और हरियाणा को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला. उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और दिल्ली के खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में कड़ा मुकाबला पेश किया. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार खेल प्राधिकरण के सीईओ सह डीजीपी रवींद्रन शंकरण ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में खेलों के प्रति युवाओं का रुझान तेजी से बढ़ रहा है और ऋषभ जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज्य के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केसी सिंह तथा जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता में बड़हिया के ही संजीव कुमार के पुत्र आदर्श कुमार और चंदन सिंह के पुत्र प्रांजल कुमार ने भी भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व किया. इस अवसर पर घनश्याम कुमार, विकास कुमार, पिंटू कुमार, नैतिक सवर्ण सहित कई खेल प्रेमी, प्रशिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है