मारपीट के मामले का दो अभियुक्त गिरफ्तार

मारपीट के मामले का दो अभियुक्त गिरफ्तार

By RAVIKANT SINGH | January 13, 2026 8:23 PM

हलसी. थाना क्षेत्र से मारपीट के मामले में दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि अपने ही गोतिया के साथ मारपीट के मामले प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसमें फरार चल रहे दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान प्रतापपुर गांव निवासी पिता स्व. कपिल राम के पुत्र सनातन राम तथा रघुनंदन बीघा गांव निवासी स्व. शंकर महतो के पुत्र अवधेश महतो शामिल है. उन्होंने बताया कि सोमवार की अर्धरात्रि लगभग एक बजे एसआई सौरभ कुमार, एसआई राजेश कुमार तथा महिला पुलिस पदाधिकारी एसआई अमृता कुमारी सहित दर्जनों सुरक्षाकर्मियों की मदद से दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कानूनी प्रक्रिया के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है