नवाचारी शिक्षण से बच्चों की राह होगी आसान
नवाचारी शिक्षण से बच्चों की राह होगी आसान
बीडीओ व बीईओ ने किया उद्घाटन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक जिला स्तर के लिए चयनित
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय हलसी के प्रांगण में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, बीईओ मो ऐजाज आलम, शिक्षक नेता बिपिन बिहारी भारती व प्रभारी प्राचार्य रामानुज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.शिक्षण को रोचक बनाने पर जोर
मेले को संबोधित करते हुए बीडीओ अर्पित आनंद ने कहा कि टीएलएम के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाया जाता है. इससे बच्चों में रचनात्मक कौशल विकसित होता है. वहीं बीईओ मो ऐजाज आलम ने शिक्षकों से अपील की कि इन सामग्रियों का उपयोग केवल प्रदर्शन के लिए नहीं, बल्कि विद्यालय में बच्चों को सुग्राह्य ज्ञान देने के लिए अनिवार्य रूप से करें. शिक्षक नेता बिपिन बिहारी भारती ने बताया कि निपुण बिहार मिशन के तहत आयोजित इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में दक्ष बनाना है.कम लागत में मॉडल बनाकर शिक्षकों ने दिखाई प्रतिभा
मेले में शिक्षकों ने कम लागत में चार्ट, मॉडल और खेल आधारित सामग्री प्रदर्शित की, जो कठिन अवधारणाओं को आसानी से समझाने में मददगार हैं. प्रखंड के 10 संकुल संसाधन केंद्रों (सीआरसी) से चयनित शिक्षकों ने इसमें हिस्सा लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों और विद्यालयों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.जिला स्तरीय मेला के लिए इन शिक्षकाें का हुआ चयन
प्रखंड स्तर पर विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षकों का चयन अब जिला स्तरीय टीएलएम मेला के लिए किया गया है. हिंदी के लिए हेमशिखा (कन्या मध्य विद्यालय हलसी), उर्दू के लिए मो शाहिद अंसारी (प्रावि यादव टोला बिल्ली), पर्यावरण के लिए शीतल रत्ना (प्रावि नीमा), गणित के लिए सुजीत कुमार (नवसृजित प्रावि कंचनपुर), अंग्रेजी के लिए मीनाक्षी पांडेय (नवसृजित प्रावि सिल्वे) का चयन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
