शराब के साथ दो शराब तस्कर व सात पियक्कड़ गिरफ्तार

शराब के साथ दो शराब तस्कर व सात पियक्कड़ गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 13, 2026 6:11 PM

बड़हिया व टाउन थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विदेशी व देसी शराब बरामद, सभी भेजे गए जेल

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो शराब तस्करों को देसी व विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ दबोचा गया, जबकि अलग-अलग स्थानों से सात पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार किया गया.

उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया से सूर्यगढ़ा खेमतरनी निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र कुंदन कुमार को 23.400 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक में छापेमारी कर वार्ड नंबर छह निवासी सीताराम मिस्त्री के पुत्र रंजीत मिस्त्री को तीन लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया.

इसके अतिरिक्त पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की. बड़हिया पुरानी इंगलिश छावनी से सूरज कुमार, कौशल कुमार व विकास कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया. चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार और आसपास के इलाकों से श्रवण भगत, रोनित राज, लालू कुमार व प्रवीण कुमार को शराब के नशे में घूमते हुए गिरफ्तार किया मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद सभी नौ अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है