बाजार समिति में कस्टम मिल्ड राइस की आपूर्ति शुरू, डीएम ने किया उद्घाटन
बाजार समिति में कस्टम मिल्ड राइस की आपूर्ति शुरू, डीएम ने किया उद्घाटन
खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत सीएमआर की गुणवत्ता व मानकों पर विशेष जोर
लखीसराय. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में लखीसराय बाजार समिति परिसर में मंगलवार को खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) की आपूर्ति का विधिवत शुभारंभ किया गया. उद्घाटन के अवसर पर डीएम ने राज्य खाद्य निगम के तहत होने वाली इस आपूर्ति की गुणवत्ता, समयबद्धता और भंडारण मानकों पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.गुणवत्ता के मानकों पर नहीं होगा कोई समझौता
डीएम ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से आम जनता तक बेहतर खाद्यान्न पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसके लिए चावल की गुणवत्ता जांच, नमी का प्रतिशत, टूटन मानक और पैकिंग की तकनीकी शर्तों का कड़ाई से पालन करना होगा. उन्होंने राइस मिलर्स को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप ही चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.भंडारण व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों को प्राप्त सीएमआर का नियमित नमूना परीक्षण कराने और गोदामों में स्वच्छता, कीट-नियंत्रण व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा. उन्होंने परिवहन के दौरान समयबद्धता और ट्रैकिंग व्यवस्था को प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया. कार्यक्रम के दौरान केएमएस 2025-26 के निर्धारित लक्ष्यों और आपूर्ति योजना की जानकारी भी साझा की गई.निगरानी तंत्र को किया गया मजबूत
अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण चावल की आपूर्ति के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत किया गया है. इस अवसर पर राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक राजीव रंजन, सहायक प्रबंधक, गुणवत्ता नियंत्रक, राइस मिलर्स और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
