शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट में आरलाल कॉलेज ने जमाया कब्जा
शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट में आरलाल कॉलेज ने जमाया कब्जा
अभाविप ने क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कर मनाया युवा दिवस
लखीसराय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शहर के आरलाल कॉलेज मैदान में ””खेलो भारत अभियान”” के तहत शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता पैदा करना था. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक देवेंद्र जी, अभाविप के विभाग संगठन मंत्री पशुपति उपमन्यु, पूर्व कार्यकर्ता किशन सिंह, नीरज कुमार और स्वयंसेवक ऋतुराज सिंह ने संयुक्त रूप से किया.युवाओं को विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की दी प्रेरणा
अतिथियों ने अपने संबोधन में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित होती है, जो राष्ट्र निर्माण में सहायक है. जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने कहा कि स्वामी जी का मंत्र ””उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए”” आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत है.रोमांचक मुकाबले में आरलाल कॉलेज ने मारी बाजी
टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. सोमवार दोपहर 12 बजे शुरू हुई यह प्रतियोगिता रात्रि नौ बजे तक चली. दुधिया रोशनी व रोमांचक मुकाबलों के बीच आरलाल कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया. वहीं, केआरके हाई स्कूल की टीम को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा. विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.इस सफल आयोजन में अभाविप के कार्यकर्ताओं व स्थानीय युवाओं की सराहनीय भूमिका रही. मौके पर जिला सहसंयोजक साहिल प्रकाश, नगर मंत्री बिट्टू आर्या, नगर सह मंत्री मुकुल, राहुल, लक्ष्मण, सुमित, अश्विनी, निरंजन, अखिलेश समेत हजारों की संख्या में विद्यार्थी और खेल प्रेमी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
