शिक्षक हित में संघ अपना आंदोलन अनवरत जारी रखेंगे:पुरन

शहर के केआरके मैदान स्थित श्री दुर्गा बालिका हाईस्कूल के सभागार में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) का 13वां स्थापना दिवस आयोजित किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 7, 2025 6:02 PM

शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं जो इनके मांग है हम उसका समर्थन करते हैं: डीईओ

शिक्षकों की जिला स्तर पर जो भी समस्याएं होगी हम उसका त्वरित निष्पादन करेंगे: डीपीओ

समान काम समान वेतन हमारा संवैधानिक अधिकार: बबलू

शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वाहन संघ के प्रति ईमानदारी से करें: कुमार ब्रजेश

बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) का 13वां स्थापना दिवस आयोजित

लखीसराय. शहर के केआरके मैदान स्थित श्री दुर्गा बालिका हाईस्कूल के सभागार में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) का 13वां स्थापना दिवस आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार, मुख्य अतिथि डीईओ यदुनंदन राम, विशिष्ट अतिथि डीपीओ स्थापना दुर्गा यादव, साथ ही संघ मूल के प्रदेश सचिव पंकज कुमार ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला बबलू कुमार ने की, जबकि संचालन महासचिव ओमप्रकाश रजक ने किया. उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार ने कहा कि वे शिक्षक हित में संघ अपना आंदोलन अनवरत जारी रखेंगे, उन्होंने शिक्षकों से एकजुट रहने की अपील की. वहीं डीइओ यदुवंश राम ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे हैं, जो इनके मांग है हम उसका समर्थन करते हैं, वरीय अधिकारी के पास रखा जायेगा. जबकि डीपीओ स्थापना दुर्गा यादव ने कहा कि शिक्षकों की जिला स्तर पर जो भी समस्याएं होगी, हम उसका त्वरित निष्पादन करेंगे. वहीं संघ के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि समान काम समान वेतन हमारा संवैधानिक अधिकार तथा हम भी हाल मे इसे लेकर रहेंगे. हर कीमत पर अपने कैडर को बचाये रखेंगे, शिक्षक अपने सम्मान के खातिर जो भी संघ आह्वान करेगा हम उसके साथ है. शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वाहन संघ के प्रति ईमानदारी से करें, संघर्ष के कारण ही सरकार को झुकाने में संघ सदैव तैयार रहते है. मौके पर डॉ संजय कुमार, मनोज पांडेय, वरुण कुमार, अनुपम कुमार, जाहिर हुसैन, अनंत कुमार, अमिताभ, वीर शिवाजी, निर्भय झा, अभय कुमार, प्रदीप कुमार एवं सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए. ———————————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है