अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्ध महिला समेत दो की मौत

लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर बुधवार की देर शाम रफ्तार के कहर ने दो लोगों की ली जान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 13, 2025 6:29 PM

रतनुपुर पिपरिया टोला के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से 80 वर्षीया रामवती देवी की गयी जान अलीनगर गांव में बाइक की ठोकर से 50 वर्षीय आमिर यादव की हुई मौत फोटो संख्या-01-पोस्टमार्टम हाउस के पास मृतक महिला के परिजन. फोटो संख्या-02- अलीनगर गांव में अमीर यादव को श्रद्धांजलि देते लोजपा नेता. प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर बुधवार की देर शाम रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली. दोनों ही घटनाएं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में अपराह्न करीब सात बजे हुई. रतनुपुर पिपरिया टोला के समीप एक अज्ञात वाहन 80 वर्षीय महिला को ठोकर मारते हुए फरार हो गया. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान निस्ता गांव के रहने वाले स्व नेमो दास की पत्नी रामवती देवी के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक वृद्धा मानसिक रूप से बीमार थी. वह गंभीर रूप से जख्मी स्थिति में एनएच 80 पर पड़ी मिली. उसे निस्ता गांव के ही एक ऑटो चालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति में वृद्धा को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया, लेकिन सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में मानुचक गांव के समीप पहुंचते ही महिला की मौत हो गयी. गुरुवार को मृतक वृद्धा का सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम किया गया. इधर, बुधवार की अपराह्न सात बजे के करीब अज्ञात बाइक की ठोकर से अलीनगर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय अमीर यादव की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजन ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. गुरुवार की पूर्वाह्न लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने अलीनगर गांव स्थित मृतक के आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है