सूर्यगढ़ा में 40 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित
विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह सह गोष्ठी का आयोजन किया गया
सूर्यगढ़ा. विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह सह गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएओ कुमार विशाल सिंह ने किया. इस समारोह मेंं लगभग 40 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर अध्यक्षता कर रहे बीएओ ने कहा कि आज के इस दिवस के लिए इस वर्ष का मुख्य थीम मिट्टी की लवणता को बढ़ने से रोकना और उत्पादकता को बढ़ाना है. यह तभी संभव है जब हम मिट्टी एवं फसलों की आवश्यकता के अनुरूप ही रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों आदि का प्रयोग करेंगे. मौके पर आकांक्षी प्रखंड फेलो तमन्ना सामल के अलावा कृषि को-ऑर्डिनेटर करुणा नयन, सुप्रिया संपत, विनीता भारती, एटीएम नेहा सुमन की सहित किसान सलाहकार एवं दर्जनों किसान उपस्थित थे. ————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
