बिना सड़न के जबड़े में दर्द हो सकता है हृदय रोग के लक्षण: डॉ उदय शंकर
राधा डेंटल केयर मुंगेर की ओर से दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय इमामनगर में किया गया
सूर्यगढ़ा. राधा डेंटल केयर मुंगेर की ओर से दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय इमामनगर में किया गया. जिसमें डॉ उदय शंकर ने उपस्थित लोगों को प्रत्येक दिन दो बार ब्रश करने की सलाह दी तथा ब्रश करने के तरीके बताये. उन्होंने अल्ट्रा सॉफ्ट ब्रश इस्तेमाल करने की सलाह दी. विटामिन सी मसूड़े के लिए लाभप्रद है तथा विटामिन बी, विटामिन डी एवं कैल्शियम हड्डी और दांतों के लिए लाभप्रद है. उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी. जंक फूड फास्ट फूड एवं पैकेट बंद खान से सख्त परहेज की सलाह दी गयी. गर्भवती तथा स्तनपान करा रही महिला को बिना चिकित्सक के सलाह की दांत एवं मुंह संबंधित बीमारियों के लिए दवाई नहीं लेने की सलाह दी गयी. उन्होंने बताया कि बिना दांतों में सड़न के अगर लगातार जबड़े में दर्द हो तो यह हृदय संबंधित बीमारियों के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. दांतों में लंबे समय तक सड़न रहने पर यह हृदय एवं मस्तिष्क संबंधित बीमारियों को बढ़ावा देता है. बच्चों को पान, बीड़ी, गुटका, तंबाकू, सिगरेट से परहेज करने की सलाह दी और बताया कि अगर एक बार बुरी आदत की लत लग गयी तो यह आपको मानसिक गुलाम बना लेगा. आप चाह कर भी छोड़ नहीं पायेंगे. ————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
