दो बाइक में आमने-सामने हुई टक्कर, एक घायल

हलसी की ओर आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे भगवत दास बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गये.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 9, 2025 5:56 PM

हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत हरेवा मोड़ के समीप बाइक बाइक में टक्कर हो गयी. एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल चालक की पहचान लाल कोठी निवासी सरजू दास के पुत्र भगवत दास के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार भगवत दास कृषि विज्ञान केंद्र हलसी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं. वहीं रात्रि में कृषि विज्ञान केंद्र से कार्य अपने घर लाल कोठी जा रहा था. इसी दौरान हरेवा मोड़ के समीप सेठना से हलसी की ओर आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे भगवत दास बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गये. जिसे ग्रामीणों की सहयोग से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया गया. वहीं उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है