गोलीकांड का नामजद आरोपित गरीब नगर से गिरफ्तार
गोलीकांड का नामजद आरोपित गरीब नगर से गिरफ्तार
मानिकपुर पुलिस ने युवक की हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे आरोपित को भेजा जेल सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मानिकपुर थाना क्षेत्र के गरीब नगर गांव निवासी हरे राम पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ गोलू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसे उसके पैतृक गांव से ही दबोचा है. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मानिकपुर थाना कांड संख्या 141/25 के तहत की गयी है. घटना बीते नौ दिसंबर 2025 की शाम की है, जब भवानीपुर गांव में सुंदर साव के पुत्र राजीव कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इस मामले में प्रिंस कुमार सहित कुल चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. घटना के बाद से ही प्रिंस पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसे मंगलवार को लखीसराय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले के अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
