लूटपाट व गोलीकांड का आरोपित समेत दो गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान घर में शराब मिलने पर आरोपित के पिता को भी किया गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 13, 2025 6:14 PM

एक कट्टा व कारतूस भी बरामद प्रतिनिधि, हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरियारी प्रतापपुर सीमाना खोरिला पीपल के समीप मंगलवार की रात लूटपाट के साथ एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया था मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने एक कट्टा भी बरामद किया है. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. इस दौरान गुप्त सूचना पर प्रतापपुर गांव में रंजीत कुमार, पिता राजेंद्र महतो उर्फ राजो महतो उर्फ की खोज में उसके घर में छापेमारी की गयी. जहां से रंजीत कुमार के कमरे से कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया. इसके बाद रंजीत कुमार का गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अन्य कमरों की तलाशी लिये जाने पर 750 एमएल की चार बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. मामले में रंजीत के पिता राजो महतो को भी गिरफ्तार किया गया. इसके बाद रंजीत कुमार से पूछताछ करने पर उसने गोलीकांड एवं लूटपाट में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है