समय पर हो जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन का निष्पादन
समय पर हो जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन का निष्पादन

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा ने सामाजिक सुरक्षा सांख्यिकी एवं पंचायती राज विभाग के सभी कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में पूर्व के कार्य की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत पांच लाभुकों जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में था उसकी राशि अभी तक लाभुक को प्राप्त नहीं हुई है. जिसका अति शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के अंतर्गत वैसे पेंशनधारी जिनका किसी कारणवश पेंशन की राशि लंबित पड़ी है उसको भी निष्पादित करने एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत प्राप्त कागजात के अनुसार उसकी राशि भेजने का भी निर्देश दिया गया. वहीं जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में समीक्षा करने के दौरान पाया गया. जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में कुछ मामले लंबित पाये गये. जिसको लेकर समीक्षा की गयी एवं स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ससमय निष्पादन करें. इसमें विलंब होने पर संबंधित करने पर कार्यवाही की जायेगी. वहीं डाटा ऑपरेटर मनीष कुमार ने बताया कि कुछ जन्म प्रमाण पत्र जो विद्यालय के द्वारा प्राप्त हुए हैं. उसमें त्रुटि होने के कारण उसे वापस रामगढ़ चौक बीआरसी भेजी गयी, लेकिन वहां बीआरपी के उपलब्ध नहीं रहने के कारण वह फाइल पड़ा हुआ है. जिसके कारण जन्म प्रमाण पत्र बनने में विलंब हो रहा है. जिस पर बीडीओ ने स्पष्ट तौर पर बताया कि संबंधित शिक्षा विभाग के बीइओ से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जायेगी एवं बीआरपी के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस भी जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है