मुखिया ने असहायों के बीच किया कंबल वितरण
प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने शनिवार को निसहाय गरीब लोगों के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण किया
चानन. प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने शनिवार को निसहाय गरीब लोगों के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण किया. इससे पूर्व एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड राजस्व पदाधिकारी मुकेश कुमार वर्णवाल के द्वारा किया गया. मौके पर आरओ श्री वर्णवाल ने कहा कि इतनी कड़ाके ठंड में अगर गरीब निसहाय लोगों को सिर ढकने के लिए मिल जाती है तो अच्छी बात है. बहुत ऐसे लोग है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने से वे किस तरह ठंड में जिंदगी के गुजर बसर करते हैं वह उनके नजदीक रहने वाले ही बता सकते हैं. वहीं मुखिया श्री सिंह ने कहा कि उनके पंचायत के सभी वार्डों में गरीब निसहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. लगभग पांच सौ से अधिक कंबल का वितरण किया जायेगा. मौके पर पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान, बबलू कुमार, सूरज कुमार, सचिन दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
