सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को लेकर जारी रहेगा संघर्ष

प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को दिव्यांगों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने को लेकर सतत संघर्ष करने का निर्णय संगठन के पदाधिकारी द्वारा लिया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 27, 2025 8:39 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को दिव्यांगों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने को लेकर सतत संघर्ष करने का निर्णय संगठन के पदाधिकारी द्वारा लिया गया. दिव्यांग से जुड़ी संस्था बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसेबिलिटी के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौधरी के उपस्थिति में संपन्न इस बैठक के संबंध में जिला सचिव अरुण कुमार पासवान ने बताया कि डीएम मिथिलेश मिश्र के आश्वासन के बावजूद जिले के दिव्यांगों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य दिव्यांगों को मिलने वाली सरकार के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी देना अंत्योदय कार्ड की जानकारी देना, दिव्यांग स्वरोजगार कर कैसे सशक्त हो इसकी जानकारी देना था. इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब तक दिव्यांगों को उनका हक और अधिकार नहीं मिल जाता तब तक इनका संघर्ष जारी रहेगा. दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 धरातल पर लागू नहीं होगा तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. बैठक में संगठन के सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष अशोक साहनी, सचिव संजीत कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, अमरेश कुमार, पीयूष कुमार आदि सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है