किऊल रेलवे मैदान में घायल अवस्था में मिला 45 वर्षीय व्यक्ति
किऊल रेलवे मैदान में बुधवार एवं गुरुवार के बीच रात करीब एक बजे किऊल थाना की पुलिस को एक घायल व्यक्ति लावारिस अवस्था में पड़ा मिला.
इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में हुई मौत
सीमा विवाद में उलझी किऊल जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस
सूर्यगढ़ा. किऊल रेलवे मैदान में बुधवार एवं गुरुवार के बीच रात करीब एक बजे किऊल थाना की पुलिस को एक घायल व्यक्ति लावारिस अवस्था में पड़ा मिला. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक वृंदावन गांव के रहने वाले दयानंद साव का पुत्र विनोद साव था जो किऊल रेलवे मैदान में घायल अवस्था में लावारिस पड़ा था. एएसआई मनोहर कुमार के नेतृत्व में किऊल थाना कि पुलिस को रात्रि गश्ती के दौरान इसकी जानकारी मिली. मामले की जानकारी जीआरपी किऊल को दिया गया. बाद में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही घायल की मौत हो गयी. किऊल थाना की पुलिस द्वारा गुरुवार को सदर अस्पताल लखीसराय में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिस जगह अधेड़ घायल अवस्था में पड़ा था वह किऊल जीआरपी थाना के अंतर्गत आता है. इधर, मामले को लेकर पूछे जाने पर किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष मधुसूदन पासवान ने बताया कि घटनास्थल जीआरपी किऊल थाना अंतर्गत नहीं आता है, हालांकि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी मिल पायेगी कि उसकी मौत किस कारण से हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
