संदेहास्पद स्थिति में झपानी के एक व्यक्ति की मौत

झपानी के वार्ड संख्या 12 के एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. सूचना पर पहुंची मेदनीचौकी पुलिस मामले की जानकारी ली तहकीकात के बाद मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान झपानी निवासी अरुण कुमार के 40 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 26, 2025 5:52 PM

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत झपानी के वार्ड संख्या 12 के एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. सूचना पर पहुंची मेदनीचौकी पुलिस मामले की जानकारी ली तहकीकात के बाद मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान झपानी निवासी अरुण कुमार के 40 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है. प्रथम दृष्टया शायद ठंड से मौत होने का मामला लग रहा है, क्योंकि ऐसा कोई भी मृतक के शरीर पर खरोंच या चोट का निशान नहीं है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक मृतक एक किसान था. उसके दो बच्चों में एक लड़का और लड़की है. मृतक दो भाई में सबसे छोटा था. जन औषधि केंद्र पर कम कीमतों में दवाई व उपकरण उपलब्ध मेदनीचौकी. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र मेदनीचौकी में कम कीमतों में दवा व सर्जिकल उपकरण तथा फ्री ब्लड प्रेशर टेस्ट का सेवा दिया जा रहा है. जन औषधि केंद्र के प्रोपराइटर डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी प्रकार की उच्च गुणवत्ता युक्त दवाइयां एवं सर्जिकल उपकरण भारत सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर बाजार भाव से 50 से 90 प्रतिात तक कम कीमतों पर उपलब्ध है. वहीं शुगर टेस्ट सिर्फ 20 रुपये में किया जा रहा है उक्त केंद्र पर महिला डॉ अमृता प्रियदर्शी भी सेवा दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है