एक सप्ताह के बाद दो तीन घंटे तक लगातार लोगों को मिली धूप, मिली राहत

एक सप्ताह के बाद लोगों को तीन चार घंटे तक लगातार धूप मिली है. जिसके कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. पिछले एक सप्ताह से धूप नहीं मिलने के कारण लोग अपने घर में रूम हीटर या अलाव लगाकर रजाई एवं कंबल में रहना ही पसंद कर रहे थे.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 25, 2025 7:48 PM

-इस सप्ताह तक चलेगा शीतलहर, लोगों को बिना काम के घर से नहीं निकलने की सलाह

-ऊनी कपड़े एवं ठंड से बचने के लिए अलाव का ले सहारा

लखीसराय. एक सप्ताह के बाद लोगों को तीन चार घंटे तक लगातार धूप मिली है. जिसके कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. पिछले एक सप्ताह से धूप नहीं मिलने के कारण लोग अपने घर में रूम हीटर या अलाव लगाकर रजाई एवं कंबल में रहना ही पसंद कर रहे थे. जिससे कि लोगों को बाहर खुले आसमान के नीचे बैठने का मौका मिला है. मौसम विभाग की माने तो एक सप्ताह तक शीतलहर का दौर चलेगा शीतलहर के दौरान लोगों को बिना कार्य घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. शीतलहर के दौरान चिटर, ऊनी कपड़े, चादर एवं अलाव का सहारा लेने की सलाह दी गयी है. लोगों को गर्म भोजन गर्म पानी लेने की सलाह दी गयी है. वहीं गढ़ी बिशनपुर खगौर आदि ग्रामीणों के द्वारा किऊल रेलवे स्टेशन चौराहा आदि पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी से अलाव व्यवस्था की मांग की गयी है. खगौर के नवल कुमार, रविकांत यादव, अरुण मंडल सहित अन्य समाज सेवियों ने किऊल रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार, रनिंग रूम के समीप एवं बुकिंग कार्यालय के समीप अलाव की व्यवस्था करने की मांग रेलवे प्रशासन एवं जिला प्रशासन से की है. लोगों ने कहा है कि पैसेंजर जब ट्रेन का इंतजार करते हैं तो उन्हें ठंड के कारण ठिठुरन होती है. गरीब पैसेंजर के पास पर्याप्त गर्म कपड़े भी नहीं होते है. ऐसे में सुबह एवं शाम को अलाव की व्यवस्था की जरूरत होती है. समाजसेवियों ने कम से कम शीतलहर चलने तक किऊल रेलवे स्टेशन के सब वे के दोनो तरफ जिला एवं रेल प्रशासन को अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए.

रब्बी फसल के लिए लाभदायक सरसों में लाही नहीं, सब्जियों के लिए उचित नहीं

रब्बी फसल गेहूं, चना, मटर, मसूर के लिए इस तरह का मौसम उचित है, लेकिन सब्जियों के फलने में कमी आयेगी. वहीं सरसों के फूल में शीतलहर के दौरान लाही नहीं लगता है. जिससे कि सरसों की खेती भी अच्छी होने की संभावना बनी हुई है. कृषि वैज्ञानिक सुधीर चंद्र ने बताया कि ठंड के कारण सब्जियों के फल में वृद्धि कम होती है शेष सभी फसल के लिए यह उचित मौसम है.

धूप निकलने की वजह से लोगों ने लाली पहाड़ी पहुंच लिया पिकनिक का आनंद

एक सप्ताह के बाद धूप निकलने व बड़ा दिन के साथ छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग अपने घरों से निकल परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ आसपास के पिकनिक स्पॉट व पहाड़ी क्षेत्रों में जाकर पिकनिक का आनंद उठाते देखे गये. इस क्रम में शहर के प्रतिष्ठित लाली पहाड़ी पर धूप निकलने के साथ ही लोग पहुंचने लगे थे. लोग अपने साथ खाना बनाने की सामग्री लेकर पहाड़ी पर चढ़े और पहाड़ी पर ही खाना बनाकर निकली धूप के बीच उसका लुफ्त उठाया. वहीं लाली पहाड़ी पर खुदाई में मिले पुरातात्विक स्थल पर जाकर सेल्फी लेते भी युवाओं की टोली दिख रही थी. वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में भी लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाया.

———————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है